मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। वे अपने सरकारी आवास में ही पृथकवास पर हैं और वहीं उनका इलाज जारी है। फडणवीस ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
फडणवीस ने ट्विटर पर कहा कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों ने आराम करने लिए कहा है। उनके संपर्क में आए लोग खुद कोरोना टेस्ट करवा लें। फडणवीस को दूसरी बार कोरोना हुआ है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से उनका इलाज मुंबई के सरकारी अस्पताल में हुआ था।
संत कबीर का पूरा जीवन मानव श्रेष्ठता का उदाहरण : रामनाथ कोविंद
शनिवार को अकोला के दौरे पर पहुंचे फडणवीस ने अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अपना सोलापुर का पूर्व निर्धारित दौरा रद्द कर दिया गया था। वे आकोला से मुंबई लौट आए थे। इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई थी। रविवार सुबह उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई।