Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस के पूर्व विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

जौनपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को पुलिस अलर्ट हो गई है।   सदर से पूर्व विधायक रह चुके कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद पर पहली कार्यवाही की गयी है।

शाहगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य की तहरीर पर उनके विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा सोमवार को दर्ज कर लिया गया। इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो को स्वत: संज्ञान में लेकर यह कार्रवाई की गई।

ज्ञात हो कि वर्ष 2012 में सदर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन करने का वीडियो सोमवार की सुबह इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में नदीम जावेद पांच वाहनों के काफिले में समर्थकों के साथ क्षेत्र के एक ढाबा पर पहुंचते हैं।

फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की ट्रक बेचने वाले को STF ने दबोचा

वहां पार्टी कार्यकर्ता उनका माल्यार्पण कर स्वागत करते दिख रहे हैं। वाहनों में पार्टी के बड़े-बड़े झंडे लगे थे। वाहनों में हूटर लगे हुए थे।

वीडियो वायरल होते ही लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे। वीडियो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य के मोबाइल फोन में भी पहुंच गया।

Exit mobile version