नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस से पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (Surendra Pal Singh Bittu) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। बताया गया कि सुरेंद्र पाल सिंह तिमारपुर सीट से दो बार विधायक रहे हैं। इसी सीट से अभी दिलीप पांडेय (Dilip Pandey) अभी विधायक हैं। माना जा रहा है कि सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (Surendra Pal Singh Bittu) का तिमारपुर सीट से टिकट पक्का माना जा रहा है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (Surendra Pal Singh Bittu) को ‘आप’ में शामिल कराया। इस दौरान सिसोदिया ने बिट्टू का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव पार्टी को उसके विकास कार्यों में मदद करेगा।
सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के अच्छे विकास कार्यों से प्रेरित होकर बिट्टू जी आज हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और मुझे यकीन है कि उनका अनुभव पार्टी को अच्छा काम जारी रखने में मदद करेगा।
AAP के एक और विधायक ने किया चुनावी राजनीति से किनारा
वहीं, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू (Surendra Pal Singh Bittu) ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि केवल एक ही पार्टी है जो वास्तव में आम लोगों की जरूरतों को समझती है और मैं ‘आप’ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा।