उन्नाव की पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अन्नू टंडन अपने सैकड़ों समर्थकों संग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य कांग्रेसी नेता भी सपा में शामिल हो सकते हैं। अखिलेश यादव दोपहर दो बजे इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।
बता दें शनिवार को अन्नू टंडन ने ऑडियो वायरल कर सपा ज्वाइन करने की जानकारी दी थी। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा था कि 2 नवंबर को वह समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। उनके साथ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार भी सपा में शामिल होंगे। सपा के राज्य मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी नेताओं की जॉइनिंग कराएंगे।
बहराइच में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को मारी टक्कर, छह की मौत
इससे पहले 29 अक्टूबर को पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी इस्तीफा दे दिया था। अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। अन्नू टंडन ने पार्टी में लगातार उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों ही नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
जानकारों की मानें तो अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे से 3 नवंबर को होने वाले बांगरमऊ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पर असर दिख सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी आरती वाजपेयी के समर्थन में भी स्थानीय नेता प्रचार करने नहीं पहुंच रहे हैं।