Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व डीजीपी पर भारी पड़े पूर्व कॉन्स्टेबल, बीजेपी ने बनाया बक्सर से उम्मीदवार

पूर्व डीजीपी पर भारी पड़े पूर्व कॉन्स्टेबल Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey

पूर्व डीजीपी पर भारी पड़े पूर्व कॉन्स्टेबल

पटना। बिहार विधान सभा चुनाव के लिए दो और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें से एक सीट है बक्सर। पार्टी ने वहां से पुराने कार्यकर्ता और इलाके में अच्छी पैठ रखने वाले परशुराम चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी सीट अरवल से दीपक शर्मा को कैंडिडेट बनाया है। बता दें कि बीजेपी अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। ब्रह्मपुर सीट वीआईपी के खाते में दी गई है। इसके साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय के बीजेपी उम्मीदवार बनने की सारी संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं।

परशुराम चतुर्वेदी बिहार पुलिस के पूर्व कॉन्स्टेबल हैं, जिन्होंने सीआईडी समेत कई विभागों में अपनी सेवा दी है। वो वर्षों से बक्सर क्षेत्र में पार्टी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं देने पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह पांडेय को अपना बड़ा भाई मानते हैं।

बिहार चुनाव : एलजेपी ने पहले चरण के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की

1987 बैच के आईपीएस अफसर और राज्य के डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनावों से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। माना जा रहा था कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए ही ऐसा किया क्योंकि बाद में उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ले ली थी। चर्चा थी कि पांडेय बक्सर या ब्रह्मपुर से लड़ेंगे, लेकिन ये दोनों सीटें बीजेपी के खाते में चली गई, जबकि पांडेय ने जेडीयू का दामन थामा था। उनके वीआरएस लेने के बाद इसकी चर्चा थी कि वह बीजेपी के टिकट पर इन सीटों में से किसी एक से चुनाव लड़ सकते हैं।

माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जो बक्सर से सांसद हैं, ने पांडेय का विरोध किया और उन्हें वहां से टिकट नहीं मिल सका। 1987 बैच के ही एक और पूर्व डीजी सुनील कुमार जेडीयू से टिकट पाने में कामयाब रहे। वह गोपालगंज की भोरे (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Exit mobile version