नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर टेस्ट डेब्यू करते हुए इस बल्लेबाज ने दो अर्धशतक जमाए थे और टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलवाई। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी बात कही है। गंभीर का मानना है कि भारत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनके उपर दबाव नहीं बनाना चाहिए बल्कि अपने हिसाब से खेलने देना चाहिए।
नहीं थम रही हैं ममता की मुश्किलें, एक और नेता ने दिया महत्वपूर्ण पद से इस्तिफा
शुभमन गिल ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पृथ्वी शॉ के लगातार फ्लॉप होने के कारण यह मौका उनके हाथ आया था। तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में शुभमन गिल ने कुल 259 रन बनाए थे जिसमें 91 रन की उनकी सबसे बड़ी पारी रही जो ब्रिसबेन कि दूसरी पारी में खेली थी।