Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व उप मुख्यमंत्री के पुत्र, पुत्रवधू व पोती की धारदार हथियारों से हत्या

deputy chief minister

कोरबा। छत्तीसगढ़ (Chattisgarh ) के कोरबा जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोती की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसमा ग्राम पंचायत में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्य प्रदेश में उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और छह वर्षीय पुत्री आशी की अज्ञात लोगों ने सुबह चार व पांच बजे के बीच धारदार हथियारों से हत्या कर दी। इस जघन्य घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

प्रधानमंत्री की अपील पर भी सियासत

घटना की जानकारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल सहित वरिष्ठ नेता और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Exit mobile version