देहरादून। राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ( Governor Gurmeet Singh) से मंगलवार को पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी (Former DGP Anil) ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात में उन्होंने अपनी पुस्तक “भंवर: एक प्रेम कहानी” राज्यपाल को भेंट की और पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपन्यास में उन्होंने अपने जीवन में घटित सभी संस्मरणों एवं अनुभूतियों का वर्णन किया है।
ब्रजेश पाठक और एसीएस अमित मोहन में खीचतान
राज्यपाल ने कहा की इस पुस्तक के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का जो प्रयास किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के साथ-साथ रतूड़ी ने जिस तरह अपनी साहित्यिक अनुभूतियों को बचा कर रखा, वह प्रशंसनीय है।