Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व DGP परमबीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, क्रिकेट सटोरिये ने लगाए धन उगाही का आरोप

former DGP Parambir Singh

former DGP Parambir Singh

क्रिकेट सटोरिये सोनू जालान और दो अन्य लोगों ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर जबरन उगाही का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को अलग-अलग शिकायतें दी हैं।

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को भी शिकायतों की प्रतियां भेजी हैं। उन्होंने बताया कि जालान के अलावा दो अन्य कारोबारियों केतन तन्ना और नूर अहमद पठान ने अप्रैल के महीने में अलग-अलग तारीखों को आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के खिलाफ डीजीपी संजय पांडेय के कार्यालय को शिकायतें दी हैं।

CM योगी ने किया कैंसर अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण, आज से शुरू होगी भर्ती

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि जालान ने दावा किया है कि वर्ष 2018 में ठाणे के पुलिस आयुक्त के पद पर रहने के दौरान सिंह ने उस पर एक मामले में मकोका के तहत मुकदमा दर्ज किया और फिर कथित तौर पर उससे पैसों की उगाही की।

क्रिकेट सटोरिये ने उस दौरान ठाणे में तैनात रहे पूर्व ‘एनकांउटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा और दो अन्य अधिकारियों पर भी अपनी शिकायत में आरोप लगाए हैं। अधिकारी ने बताया कि तन्ना और पठान ने भी अपनी शिकायतों में वर्तमान में महाराष्ट्र के होम गार्ड के महानिदेशक पद पर तैनात परमबीर सिंह पर उगाही के आरोप लगाए हैं।

पुल टूटने से हवा में लटकी मेट्रो, 13 को मौत, 70 से अधिक लोग घायल

जालान ने कहा, वह चाहते हैं कि इन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो। इस मामले में सिंह की प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए संदेश को लेकर कोई जवाब नहीं मिला।

Exit mobile version