पणजी । गोवा में कांग्रेस विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। श्री नाइक गोवा के पांचवें विधायक और दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री हैं , जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ और उनकी पत्नी, भाजपा विधायक नीलकांत हलरांकर, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदीन धवलिकर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है तेज बारिश, जानें- कैसा रहेगा आपके शहर का हाल?
पिछले महीने भाजपा विधायक क्लेफासियो डायस कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें गत नौ अगस्त को छुट्टी दे दी गयी। इनसे पहले केंद्रीय आयुष एवं रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना संक्रमित हुए हैं और अभी वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।\
पूरे देश में कोरोना कोहराम मचाए हुए है। एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है जब रोजाना देश में पचास हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना ने इस कदर तांडव मचाया है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरी दुनिया में भारत में अगस्त महीने में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।