Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं रहे पूर्व राज्पाल सत्यपाल मालिक, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik

Satyapal Malik

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik ) का निधन शुक्रवार को निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज RML अस्पताल में चल रहा था। मलिक के निधन की जानकारी उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है।

आपको बता दें सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik ) को इस साल मई में मूत्र मार्ग में संक्रमण से जुड़ी गंभीर समस्याओं के चलते भर्ती कराया गया था। उनकी उनकी किडनी फेल हो गई थी। दरअसल, मलिक को 11 मई को पेशाब करने में तेज दर्द और तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उनकी दोनों किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत बेहद गंभीर होती चली गई थी।

बता दें कि मई महीने में सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik ) के एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें वह एक अस्पताल में भर्ती दिख रहे थे। तस्वीर देखकर उनकी गंभीर हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। पूर्व राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। अभी मेरी हालत बहुत खराब है। मैं फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में भर्ती हूं और किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं’।

Exit mobile version