शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त पूर्व प्रधान को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस को पूर्व प्रधान के कब्जे से चार करोड़ की उच्च क़्वालिटी की अफीम बरामद हुई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि थाना कटरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना कटरा क्षेत्र के गांव रसेवन निवासी पूर्व प्रधान रामलडैते को सिउरा मोड़ के पास से मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार (Arreted) किया है। पुलिस को पूर्व प्रधान के कब्जे से उच्च क़्वालिटी की चार किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब चार करोड़ रुपये है। पूर्व प्रधान अफीम की खेती करने वाले कृषकों से अफीम खरीद कर पंजाब में अच्छी कीमत पर सप्लाई करता है। पूर्व प्रधान से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।