Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SGPGI के पूर्व विभागाध्यक्ष की डेंगू से मौत, लखनऊ में बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

Dengue

Dengue

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सीएम पांडेय (69) की डेंगू (Dengue) से मौत हो गई। उधर, बुधवार को राजधानी में डेंगू के 29 नए मरीज मिले हैं। डॉ. पांडेय की पिछले हफ्ते डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद उन्हें दो अक्तूबर की दोपहर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह वर्ष 2018 में एसजीपीजीआई के बायोस्टैटिस्टिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

उधर, बुधवार को डेंगू (Dengue) पीड़ित मिले 29 लोगों डेंगू का सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड और टूड़ियांगंज इलाके में हैं। यहां चार-चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

Asian Games: भारत को मिला 20वां गोल्ड, स्क्वैश में दीपिका-संधू ने मिश्रित युगल में जीता मेडल

जबकि रेडक्रॉस, सिल्वर जुबली में तीन-तीन तथा गोसाईंगंज इटौजा, काकोरी, मलिहाबाद, मोहनलालगंज में एक-एक लोग डेंगू (Dengue) की चपेट में आए। स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया इकाई ने 1087 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर इन्हें नोटिस जारी किया।

Exit mobile version