Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

shot

murder

यूपी के हाथरस रोड स्थित गांव कमालपुर के पूर्व प्रधान (48) वर्षीय रामखिलाड़ी यादव की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकंदराराऊ-हाथरस रोड पर जाम लगा दिया। दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। सीओ तथा कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। बता दें कि मृतक रामखिलाड़ी यादव पूर्व में दो बार गांव कमालपुर के प्रधान रहे थे। वह अपने साथी मुनेश कुमार के साथ सिकंदराराऊ से गांव लौट रहे थे, जबकि मुनेश बाइक चला रहे थे।

हाथरस रोड पर बरामई नहर पुल पार करते ही पीछे से अपाचे बाइक पर दो हमलावर आए और फायरिंग कर दी। रामखिलाड़ी के पीठ में गोलियां लगीं, जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने जमीन पर गिरे रामखिलाड़ी के सिर में गोली मारी। उसके बाद हत्यारे अपनी मोटरसाइकिल से सिकंदराराऊ की ओर भाग गए।

एक लाख के जाली नोटों के साथ गिरोह के सदस्य को STF ने दबोचा

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मृतक के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर आ गए।

परिजनों की चीख पुकार से हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने सिकंदराराऊ-हाथरस रोड पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल प्रवेश राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल व पीएसी को बुला लिया गया। एएसपी प्रकाश कुमार ने भी ग्रामीणों को समझा कर यातायात सुचारु कराया गया है। पुलिस पंत चौराहा तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर हत्यारों की पहचान करने में जुटी है।

Exit mobile version