Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ED ऑफिस पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, बोले- परमबीर सिंह देश छोड़कर भाग गए

anil deshmukh

anil deshmukh

100 करोड़ की वसूली मामले में आरोपी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख आज सोमवार को मुंबई के ईडी के ऑफिस में पेश हुआ। जल्द ही उनकी पत्नी और बेटे भी पेश होंगे।

इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनसे कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की। इससे पूर्व सीबीआई व ईडी अनिल देखमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने भ्रष्टाचार व धन उगाही के आरोप लगाए थे, जिसके बाद से देखमुख को जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय से निकलने के बाद अनिल देखमुख ने एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह इस समय कहां है? यह किसी को नहीं पता है। जबकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह देश छोड़कर भाग गया है।

दिल्ली में डेंगू बेलगाम, मनसुख मंडाविया ने की उच्च स्तरीय बैठक

अनिल देशमुख के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी रविवार को ही की थी। सीबीआई ने मुंबई के ठाणे से संतोष शंकर को गिरफ्तार किया था। उसे चार दिन की हिरासत में रखा गया है। हाल ही में सीबीआई ने गोपनीय दस्तावेज लीक होने के मामले में अनिल देशमुख के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

Exit mobile version