Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट के सपोर्ट में उतरे भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, बोले

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में मिली हार के बाद से कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग की जा रही है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले चार सालों में यह लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना किया था। एक तरफ जहां हर कोई विराट की खामियां गिनाने में लगा हुआ है, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने कोहली का समर्थन करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। अमरनाथ ने कहा कि उनको विराट में सर विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग की झलक दिखती है।

‘एएनआई’ के साथ बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं और एक अच्छा कप्तान भी हैं। हमको इमोशनल नहीं होना चाहिए, हमारी काफी उम्मीदें होती हैं और जब वह उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती हैं तो हम किसी ऐसे को खोजते हैं जिस पर दोष मढ़ सकें। जाहिर तौर पर विराट लाजवाब काम कर रहे हैं और उनके जैसे प्लेयर एक सदी में एक बार आते हैं। क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा और जब आपके पास इतनी सुविधाएं होती हैं और आप पूरे साल खेलते हैं तो आपको आत्मविश्वास खुद ही बढ़ जाता है। विराट कोहली के अंदर मैं विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग को देखता हूं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट कितने अच्छे बल्लेबाज हैं। अनुभव के साथ उनकी प्रदर्शन में भी सुधार हो रहा है और यह महत्वपूर्ण है कि वह कप्तान बने रहे।’

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल ​जैमिसन की गेंदबाजी से प्रभावित हुए सचिन

मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) एडिशन के लिए न्यूट्रल क्यूरेटर रखने चाहिए। अमरनाथ ने कहा कि, ‘आईसीसी ने जिस तरह से न्यूट्रल अंपायरों का पैनल बनाया है उसी तरह से न्यूट्रल क्यूरेटर का पैनल भी तैयार करना चाहिए। इस टीम को आईसीसी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैच पांचवें दिन तक जाए।’

 

Exit mobile version