Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WTC final से पहले भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ ने की भविष्वाणी

Former Indian batsman Gundappa Vishwanath predicted before WTC final

Former Indian batsman Gundappa Vishwanath predicted before WTC final

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला इंग्लैंड में होने वाला है। फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम सामने होगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट के जानकार अपनी-अपनी राय दें रहे हैं। अब हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ का मानना है कि भारतीय टीम भले ही नंबर वन टीम है लेकिन उसे न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गुंडप्पा का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट खेलेंगी। इस मैच में माहौल कुछ अलग होगा। गुंडप्पा विश्वनाथ ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय गेंदबाजों और न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजो के बीच होगा।

भारत की गेंदबाजी इस समय काफी मजबूत है। शमी, बुमराह, सिराज और इशांत सभी अच्‍छी लय में हैं। सिराज ने ऑस्‍ट्रेलिया में शानदार काम किया। मुझे विश्‍वास है कि फाइनल में वो विराट कोहली के लिए एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार गेंदबाज करते हुए 13 विकेट लिए थे और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

WTC फाइनल में भारत के लिए दाव पर लगा होगा टूर्नामेंट और घटिया रिकॉर्ड 

उन्होंने कहा कि भारत ने घर और बाहर दोनों जगह जीत दर्ज की। इसी वजह से भारत का न्‍यूजीलैंड पर पलड़ा भारी रहेगा और यह रोमांचक मुकाबला होगा। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से भारत का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा होगा और वह डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में दमदार प्रदर्शन करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद न्यूजीलैंड भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के बायो-बबल में शामिल हो जाएगा। न्यूजीलैंड 10 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेलेगा। वहीं भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। बता दें कि 3 जून को साउथम्पटन पहुंची थी। तीन दिन का क्वारंटाइन का समय गुजारने के बाद टीम इंडिया ने 18 जून से शुरू होने वाले फाइनल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

Exit mobile version