देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सब भयभीत हो गए हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता पिता कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। फिलहाल अब उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और उनकी रिपोर्ट्स भी निगेटिव आ गई हैं।
यूपी में अब शुक्रवार 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
बता दे उनसे पहले काफी सारे भारतीय खिलाडी इसकी चपेट में आ चुके हैं। सबसे पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी संक्रमित हुए थे। सचिन के अलावा इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ पठान और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी संक्रमित हो चुके हैं।
CM तीरथ रावत ने चारधाम यात्रा स्थगित करने की करी घोषणा
इतना ही नहीं IPL में भी कोरोना का ग्रहण आ गया है। IPL के 14वें सीजन शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सैम्स और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर एनरिक नॉर्खिया कोरोना संक्रमित हो गए भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी खिलाड़ी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं।