Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रचा इतिहास, जानकर रह जायेंगे दंग

MS Dhoni created history

MS Dhoni created history

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। बता दे आज चेन्नई और राजस्थान के बीच सीजन का 12वां मैच खेला जा रहा है। बता दे चेन्नई के कप्तान  एमएस धोनी मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। ये रिकॉर्ड बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर एमएस धोनी का ये 200वां मुकाबला होगा। एमएस धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम की 200 मैच में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

‘आशिकी’ फिल्म में अपनी आवाज़ देने वाले संगीतकार हुए कोरोना संक्रमित

एमएस धोनी के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

एमएस धोनी ने आईपीएल में अब तक 176 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है और 23 बार चैंपियंस लीग टी-20 में। बता दें कि आईपीएल में एमएस धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 106 मैचों मे जीत हासिल की है।

इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान मैच जीत के मामले कोई खिलाड़ी एमएस धोनी आसपास भी नहीं हैं। वाकई में ये धोनी के आईपीएल करियर की बड़ी उपलब्धी होगी। विकेटकीपिंग में भी एमएस धोनी के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड इसके अलावा एमएस धोनी के पास विकेटकीपिंग में भी एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। विकेट के पीछे दो स्टम्पिंग या कैच पकड़े ही वह आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 150 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

जितना कड़वा होता है खाने में उससे कही ज्यादा असरदार होता है स्वास्थ्य के लिए, जानिए क्या

गौरतलब है कि चेन्नई को इस सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए पंजाब के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।

Exit mobile version