Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन

RP Singh's father dies

RP Singh's father dies

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के पिता का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। इसकी जानकारी खुद आरपी सिंह ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में भावुक शब्दो मे उन्होंने लिखा कि ‘गहरे दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि उनके पिता कोविड के कारण अपने स्वर्ग निवास रवाना हुए, आप सबसे अनुरोध है कि प्यारे पिता जी को अपने विचारों और प्रार्थना में रखें।’ उनके पिता शिव प्रताप सिंह कुछ समय से बीमार थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।

आरपी सिंह ने बताया कि पिता को बुधवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें आईसीयू में ले जाया गया, जहां दोपहर को उनका निधन हो गया। रायबरेली निवासी आरपी सिंह के पिता शिव प्रताप सिंह नौकरी करते थे और इंदिरा नगर में रहते थे। आरपी का बचपन यही बीता था। आरपी सिंह के कैरियर को आगे ले जाने में पिता का उल्लेखनीय योगदान रहा है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय दिया विराट को

बेटे की प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने उनका दाखिला गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में करवा दिया था। अपने कई इंटरव्यू में आरपी सिंह ने पिता के योगदान को याद किया है।

गौरतलब है कि आरपी सिंह 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 14 टेस्ट व 58 एकदिवसीय मैच खेला है। 2018 में उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वह इस समय क्रिकेट सलाहकार समिति के भी सदस्य के तौर पर हैं व आईपीएल के 14वें सीज़न में बतौर कमेंट्रेटर सक्रिय हैं।

Exit mobile version