Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना हिरासत में, ये है आरोप

सुरेश रैना हिरासत में Suresh Raina

सुरेश रैना हिरासत में

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को मुंबई हवाई अड्डे के पास कोरोना के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के मामले हिरासत में लिया गया है। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया है।

पुलिस ने मुंबई के एक क्लब में छापा मारा जहां कोरोना के उल्लंघन के आरोप में रैना, गायक गुरु रंघावा सहित 34 लोगों को हिरासत में लिया। साहर पुलिस थाना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिए गए लोगों में रैना और रंघावा भी शामिल हैं। हालांकि आरोपियों को बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया है।

Covid-19 Can Enter The Brain: दिमाग में भी घुस सकता है कोरोनावायरस

मुंबई पुलिस ने बताया कि रैना सहित 34 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 के तहत और महामारी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया। इन लोगों की गिरफ्तारी ड्रैगनफ्लाई पब से हुई जहां कोरोना के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए रात को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। नए साल को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक कई प्रतिबंध लगाए है।

Exit mobile version