Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व IPS सुबेश सिंह का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

Former IPS Subhash Singh passed away

Former IPS Subhash Singh passed away

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस से डीजी के पद से रिटायर हुए सुबेश कुमार सिंह (IPS Subhash Singh) का आज लखनऊ में निधन हो गया। बीते 1 साल से कैंसर से जूझ रहे सुबेश सिंह ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा। 1984 बैच के IPS अफसर सुबेश सिंह यूपी ही नहीं देश की ब्यूरोक्रेसी के बेहद शानदार, मिलनसार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने वाले अफसर रहे।

ताकतवर अधिकारियों में शामिल रहे

आपको बता दें कि सुबेश कुमार सिंह (IPS Subhash Singh) उत्तर प्रदेश की आईपीएस लॉबी के उन ताकतवर अधिकारियों में शामिल रहे जिनका रसूख किसी भी सरकार में कम नहीं हुआ। अरुण कुमार झा, सुबेश कुमार सिंह, रजनीकांत मिश्रा, ओपी सिंह, जावेद अहमद यह वह नाम थे जिनकी तूती हर सरकार में बोली। जिनको हर सरकार ने उनके काम के बल पर महत्वपूर्ण पोस्टिंग दी।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिस प्रभारी को आया हार्ट अटैक

उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार आई तो मायावती ने सुबेश कुमार सिंह (IPS Subhash Singh) को एडीजी लॉ आर्डर जैसा महत्वपूर्ण पद दिया। योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो उनको सूचना आयुक्त बनाया गया। 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में गठित न्यायिक आयोग में पुलिस अधिकारी के तौर पर भी सरकार ने सुबेश सिंह को शामिल किया था।

Exit mobile version