कराची। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद (Faiz Hameed) को सोमवार को सेना ने हिरासत में लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हमीद के खिलाफ पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है। आईएसपीआर (ISPR) ने बताया कि फैज हमीद (Faiz Hameed) को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व खुफिया प्रमुख फैज हमीद (Faiz Hameed) को आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Faiz Hameed) के खिलाफ टॉप सिटी केस में की गई शिकायतों का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना की एक टीम ने जांच की थी, जिसमें फैज अहमद के खिलाफ कई मामले सामने आए हैं।
इस दिन से शुरू होंगी UPSC CSE मेन्स एग्जाम, जानें कौन सा होगा पहला पेपर
इसके अलावा, फैज अहमद (Faiz Hameed) के रिटायर होने के बाद पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले भी सामने आए हैं। जिसके लिए पाकिस्तान सेना अधिनियम (Pakistan Army Act) के नियमों के तहत रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।
फिलहाल, फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू की गई है और लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) को सैन्य हिरासत में ले लिया गया है।