पटना। बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
श्री रजक ने विधानसभा जाकर सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को सदन की सदस्यता से इस्तीफा का पत्र सौंपा। इसके बाद वह सीधे राजद विधानमंडल दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गए । वहां उन्होंने श्रीमती राबड़ी देवी और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण की।
बिहार में चुनावी माहौल के बीच श्याम रजक ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
गौरतलब है कि श्री रजक को रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दल से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर राज्यपाल फागू चौहान ने श्री रजक को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया ।
श्री रजक वर्ष 2009 में राजद छोड़ कर जदयू में शामिल हुए थे । इससे पहले वह श्री लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते थे । वर्ष 2010 के चुनाव में वह जदयू के टिकट पर विधायक बने और नीतीश मंत्रिमंडल में जगह पाई । वर्ष 2015 में जब राजद के साथ जदयू ने सरकार बनाई तब श्री रजक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली लेकिन राजद से संबंध टूटने के बाद जब फिर से भाजपा के साथ जदयू की सरकार बनी तब एक बार फिर श्री रजक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया ।