Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘निजी लाभ से प्रेरित तत्व न्यायिक प्रणाली में जनता का विश्वास खत्म कर रहे’, CJI को पूर्व जजों ने लिखी चिट्ठी

CJI DY Chandrachud

CJI DY Chandrachud

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) को 21 पूर्व जजों ने एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव का जिक्र किया गया है। चिट्ठी में न्यायपालिका पर अनुचित दबाव का भी हवाला दिया गया है। पूर्व जजों ने कहा है कि न्यायपालिका को अनुचित दबावों से बचाए जाने की जरूरत है।

सीजेआई (CJI DY Chandrachud) को चिट्ठी लिखने वालों में हाईकोर्ट (High Court) के 17 पूर्व जज और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चार पूर्व न्यायाधीश शामिल हैं।

21 पूर्व जजों की चिट्ठी ने कहा गया है कि हम कुछ गुटों द्वारा सोचे-समझे दबाव, गलत सूचना और सार्वजनिक अपमान के माध्यम से न्यायपालिका को कमजोर करने के बढ़ते प्रयासों के संबंध में अपनी साझा चिंता व्यक्त करने के लिए लिखते हैं।

यह हमारे संज्ञान में आया है कि ये तत्व, संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित होकर, हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।’

Exit mobile version