Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में की मुलाकात

gyanendra shah

former king of nepal gyanendra shah met cm yogi

काठमांडू। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह (Gyanendra Shah) ने राजनीति के साथ-साथ कूटनीतिक गतिविधियां भी बढ़ा दी हैं। पश्चिम नेपाल की अपनी यात्रा के दौरान ज्ञानेंद्र शाह ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाकर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाकात की। ज्ञानेंद्र शाह की संचार सचिव डॉ. फणीराज पाठक ने इस मुलाकात की पुष्टि की।

डॉ. पाठक ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि इस मुलाकात के दौरान शाही परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। पूर्व नरेश के एक सहयोगी ने बताया कि ज्ञानेंद्र शाह नेपाल से लखनऊ गए। वह 15 मई को नेपाल लौटेंगे।

ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए अवश्य सहभागी बनें: सीएम योगी

हाल ही में पूर्व नरेश (Gyanendra Shah) ने राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया है। वह बयान के जरिए राजशाही की वापसी पर जोर दे रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने पूर्व नरेश की गतिविधियों का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version