बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली जोत निवासी एवं बेगम खैर स्कल के पूर्व प्रबंधक ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुरली जोत निवासी एवं बेगम खैर स्कूल के प्रबंधक अकरम खान (48) ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रिवाल्वर तथा शव को कब्जे मे ले लिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव खून से सना मिला है। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है।
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि पता चला है कि कर्जदार और पारिवारिक कलह के कारण अकरम ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ आगे कहा जा सकता है, जांच पड़ताल जारी है।