Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, पीएम मोदी जताया दुख

Kiran Maheshwari passed away

Kiran Maheshwari passed away

राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजसमंद की विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया है।

श्रीमती माहेश्वरी का रात साढ़े 12 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह राजसमंद से तीन बार विधायक, उदयपुर नगर परिषद की सभापति और उदयपुर की सांसद रह चुकी हैं।

श्रीमती माहेश्वरी को भारतीय जनता पार्टी ने कोटा नगर निगम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया था। कोटा में वे कोरोना संक्रमित होकर उदयपुर लौटी थीं। उन्हें करीब पांच दिन होम आइसोलेशन रखा गया उसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने पर गीतांजलि हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें उदयपुर से एयर एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। करीब 25 दिन से वे मेदान्ता में भर्ती थीं।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के वकील की मौत, विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ लड़ा था केस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की नेता किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा , “ किरण माहेश्वरी जी के असमय निधन से दुखी हूं। राजस्थान से सांसद, विधायक और राज्य में कैबिनेट मंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य के विकास और गरीबों तथा हांसिये पर रहने वालों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर काम किया । उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

Exit mobile version