Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लगातार दो चुनाव हारने के बाद बीमा भारती ने नीतीश से की मुलाकात, सीएम को बताया अपना अभिभावक

Bima Bharti

Bima Bharti met Nitish Kumar

पटना। पूर्णिया की पूर्व विधायक और मंत्री बीमा भारती (Bima Bharti) ने एक बार फिर नीतीश कुमार से मुलाकात की है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीमा भारती जनता दल यूनाइटेड छोड़कर लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गईं थीं।

लगातार दो चुनाव हारने के बाद पूर्णिया के रुपौली सीट से पांच बार विधायक रहीं बीमा भारती (Bima Bharti) को अब अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है, शायद यही वजह है कि उन्होंने एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड में वापसी के अपने रास्ते तलाशने शुरू कर दिए हैं।

बीमा भारती (Bima Bharti)  ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके चेंबर में मुलाकात की जिसे उनकी जेडीयू में वापसी की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि जब एक इंटरव्यू में उनसे जेडीयू में वापसी को लेकर सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं। कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है।

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव हार चुकी हैं बीमा भारती (Bima Bharti)

बता दें कि बीमा भारती (Bima Bharti)  रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक थीं, उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी और अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर आरजेडी में शामिल हो गईं थीं। बीमा भारती (Bima Bharti)  ने आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था। वो तीसरे नंबर पर रही थीं। पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पप्पू यादव ने चुनाव में जीत हासिल की थी।

टीवी पत्रकार समेत 14 गिरफ्तार, 1000 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप

इसके बाद बीमा भारती (Bima Bharti) ने रुपौली में हुए विधानसभा उपचुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत मिली थी।

बीमा (Bima Bharti)  ने नीतीश को बताया अपना अभिभावक

आरजेडी के टिकट पर लोकसभा और फिर विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद अब ऐसा लगता है कि बीमा भारती (Bima Bharti)  को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है और इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि वो जल्द एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो सकती हैं। नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद बीमा भारती ने उन्हें अपना अभिभावक बताया है।

Exit mobile version