Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के कारण पूर्व एमएलसी नसीब पठान का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

पूर्व एमएलसी नसीब पठान का निधन Former MLC Naseeb Pathan

पूर्व एमएलसी नसीब पठान का निधन

 

लखनऊ। यूपी के बिजनौर से कद्दावर कांग्रेसी नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली है।

बता दें कि नसीब पठान की गिनती प्रदेश के बड़े नेताओं में होती थी। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अपना एक वीडियो जारी किया था। उसमे कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए संघर्ष को बताया था।

राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार अंबानियों-अडानियों की ‘कठपुतली’

उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कांग्रेस की सरकार फिर से बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। नसीब पठान की मौत से उनके परिजनों व समर्थकों को गहरा झटका लगा है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) नसीब पठान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री योगी ने यहां जारी शोक संदेश में ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Exit mobile version