Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर कोर्ट में पेश हुई जयाप्रदा, पूर्व सांसद को न्यायायिक हिरासत में भेजा

Jayaprada

Jaya Prada

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ( Jayaprada) सोमवार को कोर्ट में पेश हुई। फिलहाल उन्हें न्यायायिक हिरासत में रखा गया है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें फरार घोषित किया गया था। इसके साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिया गया थे।

2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा ( Jayaprada) के खिलाफ केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। इनमें विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। स्वार में दर्ज एक मामले में गवाही पूरी हो चुकी है, जबकि केमरी के मामले गवाही होना शेष है।

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, इस मामले में हुई कार्रवाई

इस मामले में जयाप्रदा ( Jayaprada) के बयान दर्ज होने थे लेकिन पूर्व सांसद जयाप्रदा 16 अक्तूबर 2023 से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही हैं। इसके बाद कोर्ट की ओर से सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए। एसपी को भी पत्र लिखकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा था।

कोर्ट ने जमानतियों के खिलाफ भी पत्रावली खोली थी लेकिन पूर्व सांसद कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। इसके बाद एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उनको फरार घोषित कर दिया था। सोमवार को वह कोर्ट में पेश हुई।

Exit mobile version