महाराष्ट्र में मराठवाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जयसिंहराव गायकवाड़ ने मंगलवार को पार्टी की राज्य कार्यसमिति और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।
सूत्रों के अनुसार श्री गायकवाड स्नातक चुनाव क्षेत्र से टिकट नहीं दिये जाने के कारण नाराज थे। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म भरा था लेकिन आज उन्होंने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया।
सुरजेवाला ने कहा- कांग्रेस का गुपकार गैंग से कोई संबंध नहीं
श्री गायकवाड बीड़ से तीन बार सांसद रह चुके हैं, वह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और राज्य में सहकारिता राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को दिये इस्तीफे के पत्र में श्री गायकवाड़ ने अपने फैसले का कोई कारण नहीं बताया है।