लखनऊ। लखनऊ के पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पौत्रवधू दिशा टंडन ने टंडन परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
दिशा टंडन, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत लालजी टंडन के पुत्र अमित टंडन की पौत्रवधू हैं। अमित टंडन के पुत्र आयुष टंडन से उनकी शादी 11 दिसंबर 2019 को हुई थी। अमित टंडन के भाई आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और राज्य के नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं।
दिशा टंडन ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें दिशा ने कहा है कि वो लालजी टंडन की पौत्रवधू हैं। उनको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने कई जगह करने की कोशिश की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
सपा MLC के घर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, IT को मिले अहम दस्तावेज
दिशा ने शनिवार देर शाम यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पोस्ट किया है, जो रविवार सुबह तेजी से सुर्खियों में आया है। दिशा का आरोप है कि लालजी टंडन के निधन के कुछ माह बीतने के बाद उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने भी उनके साथ मारपीट की।