Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व सांसद के बेटे पर रेप का आरोप

Maid

brutality with minor maid

मेरठ। दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर बलात्कार (Rape) का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने शुक्रवार को मेरठ के एसएसपी कार्यालय में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के मुताबिक आरोपी और पीड़िता के बीच जान-पहचान इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए हुई थी। उसका आरोप है कि दानिश कुरैशी ने खुद को एक सम्मानित परिवार से और अविवाहित बताया।

पीड़िता के बयान के मुताबिक दानिश ने उसे 22 अगस्त को मेरठ के एक होटल में बुलाया जहां उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाये। इस घटना का उसने चोरी छिपे एक वीडियो भी बना लिया और मामले की शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच कर आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version