Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व सांसद का बेटा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस ने आरोपी दानिश को गुजरी बाजार स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को परतापुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। मोबाइल फोन से डेटा रिकवर करने के लिये उसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) पीयूष सिंह ने बताया कि दानिश ने गिरफ्तारी से पहले ही मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर दिया था जिसे रिकवरी के लिए भेजा गया है। इसके अलावा होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है, जहां कथित तौर पर यह घटना हुई थी। आज पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया है।

इस बीच कई हिंदू संगठनों ने इसे लव जेहाद का मामला बताते हुये आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। गौरतलब है कि दिल्ली के खानपुर की एक छात्रा ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश पर मेरठ के एक होटल में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से मिलकर दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई थी।

Exit mobile version