सीबीआई के पूर्व निदेशक और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर शिमला में ब्रोंकोहर्स्ट में अपने निवास पर फांसी लगा ली।
शिमला के SP मोहित चावला ने बताया, “मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई निदेशक अश्विनी कुमार शिमला में अपने आवास पर फांसे के फंदे से लटके पाए गए।”
Former Governor of Manipur and Nagaland, and Ex-CBI Director Ashwani Kumar found hanging at his residence in Shimla: Mohit Chawla, SP Shimla. #HimachalPradesh
— ANI (@ANI) October 7, 2020
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि “जिंदगी से तंग आकर अगली यात्रा पर निकल रहा हूं।” सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वे परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से अश्विनी कुमार काफी डिप्रेशन में भी थे।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अश्विनी कुमार बेहद शालीन और गंभीर व्यक्ति थे और कम बोलते थे, लेकिन हमेशा मुस्कुराते रहते थे। CBI डायरेक्टर के उनके कार्यकाल में कई हाई प्रोफाइल मामले में केस दर्ज हुए। माना जाता है कि SPG में रहते हुए वे गांधी परिवार के बेहद करीब आए थे।