नई दिल्ली : कश्मिर मुद्दे पर एशिया समेत पूरी दुनिया में पाकिस्तान में अलग-थलग पड़ने के बाद अपनी भड़ास भारत पर निकाल रहा है। पाकिस्तान के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल पर पाकिस्तान में विद्रोहियों को भड़काने का आरोप लगाया है।
किया जा रहा है पश्तूनों व बलूचों का इस्तेमाल
पाक के पूर्व सैन्य अधिकारी का कहना है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पश्तून ट्राइबल इलाकों और बलूचिस्तान में विद्रोही गुटों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान की सेना कश्मीर मुद्दे से दूर हो जाए और देश के आंतरिक मुद्दों में ही सिमट कर रह जाए।
लव जिहाद के खिलाफ हरियाणा में शीघ्र बनेगा कानून : अनिल विज बोले
‘डोभाल्ड डर्टी वॉर’ नाम का लेख
पाकिस्तान की वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी एयर वाइस मार्शल शहजाद चौधरी ने एक लेख लिखा है, जिसका शीर्षक दिया है ‘डोभाल्ड डर्टी वॉर’। 22 नवंबर को यह लेख छपा है, जिसमें ये सारे आरोप लगाए गए हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से यह आरोप उस समय लगाए गए हैं, जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वहां की सत्ता और सेना पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पाक सेना पर गंभीर आरोप
बता दें कि नवाज शरीफ जैसे बड़े राजनेताओँ ने पाकिस्तान में सेना के उच्च पदों पर बैठे लोगों पर चुनाव में हेराफेरी और लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उनकी बेटी मरियम नवाज ने भी सेना पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।