Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, AIMS में हुए भर्ती

Former PM Manmohan Singh

Former PM Manmohan Singh

भारत में ही नहीं पूरे विश्व में इस महामारी ने कोहराम मचा रखा है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए रविवार को ही पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा था कि केवल कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए, बल्कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है, इसे देखा जाना चाहिए। उन्होंने ये सुझाव भी दिया कि दवा निर्माताओं के लिए अनिवार्य लाइसेंसिंग के प्रावधान लागू किया जाना चाहिए और राज्यों को टीकाकरण के लिए अग्रिम मोर्चे के लोगों की श्रेणी तय करने में छूट देनी चाहिए, ताकि 45 साल से कम उम्र के ऐसे लोगों को भी टीके लग सकें।

World Liver Day पर जानें लीवर की समस्याओं को दूर करने का उपाए

मनमोहन सिंह ने खुद अपने पत्र में लिखा था कि कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण बढ़ाने के प्रयास अहम होने चाहिए। हमें यह देखने में दिलचस्पी नहीं रखनी चाहिए कि कितने लोगों को टीका लग चुका है, बल्कि आबादी के कितने प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है, यह महत्वपूर्ण है।

 

Exit mobile version