जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिंगरामऊ क्षेत्र में गोली लगने से घायल पूर्व प्रधान की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत (Murder) हो गई। पुलिस ने इस मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के इनामीपुर गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश तिवारी (45) को कल देर शाम बाइक सवार तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया था।
पूर्व प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज दिन में उनकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने दो सगे भाइयों दीपक तिवारी व अंकज तिवारी के साथ ही पड़ोसी गांव जगदीशपुर के निवासी घनश्याम पांडेय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस को बरामद किया है।