वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना के कम होते मामलों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। ओबामा ने रविवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।
अमेरिकी इतिहास में वाशिंगटन में हिंसक घटना को याद रखा जायेगा: बराक ओबामा
ओबामा ने ये भी कहा कि हमने सही किया कि मैंने और मिशेल ने वैक्सीन ले ली थी। मिशेल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। ओबामा ने आगे कहा कि अगर आपने वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो जल्द से इसे करा लें, भले ही मामले कम हों।