नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। वह अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। यह जानकारी सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने रविवार को दी है।
युवराज सिंह : कैसे कोई मुंह में गुलाब जामुन रख कर भी बोल सकता है
84 वर्षीय मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। उन्हें कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है।
महबूबा मुफ्ती की बेटी पासपोर्ट में बदलवाना चाहती हैं मां का नाम , दिया विज्ञापन
अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया है। वह गहरे कोमा में हैं और अभी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति थे।