Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हालत नाजुक, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में आज भी कोई तब्दीली नहीं आई है। वे आज भी वेंटिलेटर पर हैं। उनका स्वास्थ्य पहले जैसा ही बना हुआ है।

दिल्ली कैंट के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति की सेहत पर आज भी अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।

अस्पताल का कहना है कि आज सुबह भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके प्रमुख पैरामीटर अभी भी स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनके सेहत की गहन निगरानी कर रही है। ‘

 

बता दें कि 84 साल के प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। ये सर्जरी खून के एक थक्के को हटाने के लिए की गई थी। अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो वे पॉजिटिव निकले थे।

इससे पहले शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया है कि डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह भी पूर्व राष्ट्रपति की सेहत पहले जैसी बनी हुई थी।

आज 15 अगस्त को शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता हर साल तिरंगा फहराते हैं, उन्हें उम्मीद है कि वे अगले साल भी देश की आजादी पर तिरंगा फहराएंगे। बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं।

Exit mobile version