नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेना के आर एंड आर अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सफल सर्जरी की गई है। सर्जरी से पहले प्रणब मुखर्जी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
Former President Pranab Mukherjee is on ventilator support at Army’s R&R hospital: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2020
इससे पहले सोमवार दोपहर को पूर्व राष्ट्रपति ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिल्ली दंगों की आरोपी महिला का सनसनीखेज खुलासा, DU के प्रोफेसर अपूर्वानंद ने रची थी साजिश
उन्होंने कहा, ‘किसी और काम के लिए मैं अस्पताल गया था लेकिन कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि पिछले सप्ताह से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।’