Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी वेंटिलेटर सपोर्ट पर, सफल हुई ब्रेन सर्जरी

प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेना के आर एंड आर अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की रक्त का थक्का हटाने के लिए मस्तिष्क की सफल सर्जरी की गई है। सर्जरी से पहले प्रणब मुखर्जी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

इससे पहले सोमवार दोपहर को पूर्व राष्ट्रपति ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दिल्ली दंगों की आरोपी महिला का सनसनीखेज खुलासा, DU के प्रोफेसर अपूर्वानंद ने रची थी साजिश

उन्होंने कहा, ‘किसी और काम के लिए मैं अस्पताल गया था लेकिन कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि पिछले सप्ताह से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।’

Exit mobile version