बिहार में एक बार फिर अपराध सिर उठाने लगा है। बेखौफ बदमाश खूनी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ऐसे ही एक वारदात बांका जिला अंतर्गत कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में घटी जहां पूर्व राजद विधायक भोला प्रसाद यादव के पुत्र प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव को अज्ञात बदमाशों ने रविवार की देर रात गोली मार दी है। बदमाशों ने उन्हें उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने गांव कुशमाहा से वापस बौंसी स्थित आवास पर लौट रहे थे।
बता दें कि बौंसी के डैम रोड में उनका अपना मकान है जहां उनके पिता पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव एवं परिवार के सभी लोग रहते हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पूर्व विधायक के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली लगने के बाद उन्हें बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया। जेएलएनएमसीएच में उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि जब पप्पू यादव गांव कुशमाहा से वापस बौंसी स्थित आवास पर लौट रहे थे उस समय घाट लगाए बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली पप्पू यादव की कमर में लगी है। यह घटना रविवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पूर्व विधायक के पुत्र को गोली लगने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई।
घटना की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। जख्मी हालत में पप्पू यादव को फौरन बौंसी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सघन चिकित्सा के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार गोली पप्पू यादव के कमर में लगी है जो अंदर ही फंसी हुई है। परिजन एवं समर्थक उन्हें लेकर तुरंत एंबुलेंस से भागलपुर के लिए रवाना हो गए।
चर्चा के मुताबिक शायद पंचायत की राजनीति के चलते उन पर गोली चलाई गई है। बहरहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।