लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. के.के.सचान और छह बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव (Narendra Singh Yadav) सोमवार को BJP में शामिल हो गए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बसपा नेता के.के.सचान, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, फर्रुखाबाद से सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके सचिन यादव, फर्रुखाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव और समाजवादी व्यापार सभा के मोनिस त्रिवेदी को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने दूसरे दलों से आये नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचायें। उपमुख्यमंत्री ने अपील की है कि आप लोग जहां भी हैं अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में भाजपा (BJP) के पक्ष में मतदान करायें। ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ऐसा परिवार है जहां कार्य के आधार पर निर्णय होता है।
कांग्रेस नेता अजय श्रीवास्तव समेत कई नेता हुए भगवामय, रालोद नेता भी हुए भाजपाई
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव जनता पर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था व सरकार के विकास के काम का प्रभाव देश व प्रदेश पर पड़ रहा है।
संजय राय ने कहा कि विपक्ष के लोग अपने प्रचार के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं। भाजपा के लोग चुनाव को एक उत्सव के रूप में लेते हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।