कानपुर। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को कानपुर आगजनी मामले के आरोपी पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को जमानत मिल गई है।
बता दें कि 3 साल से जेल में बंद कानपुर के सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफ़ान सोलंकी (Irfan Solanki) को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, इरफ़ान 4 बार विधायक रहें हैं लेकिन एक केस में 7 साल की सज़ा के कारण उनकी सदस्यता चली गई थी। सूत्रों का कहना है कि तीन दिन बाद इरफान की रिहाई होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी और इजरायल आटेवाला की जमानत भी मंजूर कर ली है।
