Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा विधायक रहे राकेश प्रताप की पीएम मोदी के साथ होर्डिंग, सियासी गलियारे में चर्चा

Rakesh Pratap

Rakesh Pratap

अमेठी। जिले में गौरीगंज से समाजवादी पार्टी से तीसरी बार विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap) यूपी सरकार द्वारा अमेरिका भेजे गए विधायकों के दल में शामिल थे। इसी बीच क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ उनकी होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग में बधाई दी गई है। होर्डिंग को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।

विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap) गत दिनों हुए राज्यसभा चुनाव में उन बागी विधायकों में शामिल थे जिन्होंने सपा के बजाय भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी विधायक और उनके परिवार की नजदीकियां अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में रहीं। हालांकि अभी उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है और वह पार्टी में बने हुए हैं।

इसी बीच अमेरिका में अध्ययन भ्रमण के लिए जाने वाले पांच विधायकों के प्रतिनिधिमंडल में भी सरकार की ओर से राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap)  को शामिल किया गया था। वहां राकेश प्रताप सिंह व अन्य विधायकों को शैक्षिक भ्रमण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्रेस टूगेदर कार्यक्रम में भी शामिल होना था।

आतंकवाद और सिंध नदी का जल प्रवाह साथ-साथ नहीं चल सकताः सीएम योगी

विधायक के प्रधानमंत्री के इसी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनके समर्थकों द्वारा गौरीगंज में जगह-जगह होर्डिंग लगाई गई है। इस होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap)  की फोटो लगाई गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पर बधाई दी गई है।

Exit mobile version