लखनऊ। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय ( Umesh Chandra Pandey) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने श्री पांडेय और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी। श्री चौधरी ने ट्वीट किया “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रखर मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्कृष्ट नेतृत्व व भाजपा की उत्तम नीतियों से प्रभावित पूर्व विधायक मधुबन, जिला मऊ उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं सैकड़ों समर्थकों को आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।”
सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री पांडेय ( Umesh Chandra Pandey) ने कहा कि सपा ने उनके भाई की हत्या के आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को घोसी उपचुनाव के लिये टिकट दिया है। पूरे क्षेत्र में इस व्यक्ति का विरोध है। आठ तारीख को चुनाव परिणाम आने के साथ इस उम्मीदवार की राजनीति का भी अंत हो जायेगा।