लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024 ) से पहले समाजवादी पार्टी (SP) को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता रवि प्रकाश वर्मा (Ravi Verma) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफा देने का कारण लखीमपुर खीरी में सपा की आंतरिक गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराया है। चर्चा है कि रवि वर्मा अब कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं। उधर, कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने उनको पार्टी में शामिल कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जानें कौन हैं रवि प्रकाश वर्मा (Ravi Verma)?
लखीमपुर खीरी के गोला निवासी रवि प्रकाश वर्मा (Ravi Verma) खीरी संसदीय सीट (Kheri Parliamentary Seat) से दो बार सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। वह इसी साल जनवरी महीने में सपा (SP) के तीसरी बार राष्ट्रीय महासचिव बने थे। लेकिन, कुछ ही महीनों बाद उनकी सपा से अनबन सामने आ गई थी, तभी से इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि रवि वर्मा लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024 ) से पहले सपा का साथ छोड़ सकते हैं।
रवि प्रकाश वर्मा (Ravi Verma) के पिता बाल गोविंद वर्मा वर्ष 1962 से 1971 और फिर 1980 में सांसद चुने गए थे। कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया तो उपचुनाव हुआ, जिसमें रवि प्रकाश की माता उषा वर्मा सांसद चुनी गईं। इसके बाद वह वर्ष 1984 से 1989 तक सांसद रहीं। रवि प्रकाश वर्ष 1998 से 2004 तक सपा से सांसद रहे। इसके बाद 2014 से 2020 तक राज्यसभा सदस्य रहे।
ICMR में निकली बंपर भर्ती, लाखों में मिलेगा सैलरी
जानकारी के मुताबिक सपा (SP) के स्थानीय और नए नेताओं को पार्टी में ज्यादा तरजीह दिए जाने से रवि वर्मा नाराज थे। इसी के चलते जून महीने में जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दो दिन के दौरे पर कार्यकर्ता सम्मेलन में खीरी आए थे तो उनके मंच से कद्दावर नेता रवि प्रकाश वर्मा गायब थे।