Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के पूर्व वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, पत्नी-पोते समेत कोरोना पॉजिटिव

बरेली। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री रहे राजेश अग्रवाल,उनकी पत्नी और पौत्र कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद सभी को एस आरएमएस मेडिकल काॅलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इसके साथ ही नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार कुमार के भतीजे संक्रमण की पुष्टि हुई है उन्हें प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी उनको भी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेखा ने कोविड-19 टेस्ट कराने से किया इनकार

बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डा0 अशोक कुमार ने बताया कि बरेली कैंट विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश अग्रवाल के निकटतम सहयोगी की कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी । उसके बाद श्री अग्रवाल ने परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना वायरस जांच कराई थी ,जिसमे राजेश अग्रवाल उनकी पत्नी और पौत्र में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इस बीच जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनय कुमार शुक्ल ने बताया की उनके कार्यालय का वरिष्ठ सहायक भी कोरोना संक्रमित है। इसी कारण जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी का कार्यालय 24 घंटे के लिए सीत कर किया गया है

Exit mobile version